बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़

By  Arvind Kumar October 18th 2020 09:51 AM

वृंदावन। कोरोना संक्रमण के 7 माह बाद ठाकुर बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुल गया। पहले ही दिन मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Banke Bihari Temple

बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़हालांकि प्रशासन ने मंदिर खोलने को लेकर पुख्ता व्यवस्था की हुई थी। लेकिन लोगों की भीड़ के आगे वो व्यवस्था ध्वस्त हो गई। देखते ही देखते मंदिर की मेन गली में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेसिंग के नियम की धज्जियां उड़ती रहीं।

यह भी पढ़ें- पराली जलाने पर 3 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज

Banke Bihari Temple बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़

दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से श्रद्धालु सात माह से बांके बिहारी के दर्शन नहीं कर पा रहे थे। अब नवरात्र में मंदिर खुलने से लोग अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के इन गांवों में बिल्कुल भी नहीं जलेगी पराली

Banke Bihari Temple बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़

बता दें कि भक्त सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम साढ़े पांच बजे से रात साढ़े नौ बजे तक ही बांके बिहारी के दर्शन कर पाएंगे। एक दिन में सुबह 200 और शाम को 200 श्रद्धालुओं के दर्शन करने की इजाजत है।

Related Post