Wed, Aug 13, 2025
Whatsapp

बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 18th 2020 09:51 AM
बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़

बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़

वृंदावन। कोरोना संक्रमण के 7 माह बाद ठाकुर बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुल गया। पहले ही दिन मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। Banke Bihari Temple बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़हालांकि प्रशासन ने मंदिर खोलने को लेकर पुख्ता व्यवस्था की हुई थी। लेकिन लोगों की भीड़ के आगे वो व्यवस्था ध्वस्त हो गई। देखते ही देखते मंदिर की मेन गली में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेसिंग के नियम की धज्जियां उड़ती रहीं। यह भी पढ़ें- पराली जलाने पर 3 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज [caption id="attachment_441045" align="aligncenter" width="700"]Banke Bihari Temple बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़[/caption] दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से श्रद्धालु सात माह से बांके बिहारी के दर्शन नहीं कर पा रहे थे। अब नवरात्र में मंदिर खुलने से लोग अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। यह भी पढ़ें- हरियाणा के इन गांवों में बिल्कुल भी नहीं जलेगी पराली [caption id="attachment_441048" align="aligncenter" width="700"]Banke Bihari Temple बांके बिहारी मंदिर भक्तों के लिए खुला तो उमड़ पड़ी भीड़[/caption] बता दें कि भक्त सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम साढ़े पांच बजे से रात साढ़े नौ बजे तक ही बांके बिहारी के दर्शन कर पाएंगे। एक दिन में सुबह 200 और शाम को 200 श्रद्धालुओं के दर्शन करने की इजाजत है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon