मानेसर भूमि घोटाले में ईडी की कार्रवाई, हुड्डा से पूछताछ के बाद अटैच की संपत्ति

By  Arvind Kumar July 27th 2019 11:33 AM -- Updated: July 27th 2019 11:34 AM

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी ने मानेसर भूमि घोटाले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ के साथ ही ईडी ने गुरुग्राम में 18.5 एकड़ जमीन समेत 66.57 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। इससे पहले ईडी ने वीरवार और शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कई घंटे पूछताछ की थी।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई पर भी आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कुलदीप बिश्नोई के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने लगातार चार दिन दस्तावेज खंगाले। फिलहाल आयकर विभाग की टीम कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को दिल्ली लेकर गई है।

यह भी पढ़ेंनशे के खिलाफ लड़ने के लिए हरियाणा में बनेगा हकोका अधिनियम, सीएम ने की घोषणा

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post