PNB से भी बड़ा घोटाला, ED का दावा- इस ग्रुप ने बैंको को लगाया 14500 करोड़ का चूना

By  Arvind Kumar June 29th 2019 01:44 PM

नई दिल्ली। देश में पीएनबी घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि संदेसरा ब्रदर्स ने पीएनबी घोटाले से भी बड़ा घोटाला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी के सूत्रों के हवाले से बताया कि स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड/संदेसरा ग्रुप और इसके प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ती संदेसरा ने भारतीय बैंकों को 14 हजार 500 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया है जबकि नीरव मोदी ने 11,400 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की है।

pnb scam PNB से भी बड़ा घोटाला, ED का दावा- इस ग्रुप ने बैंको को लगाया 14500 करोड़ का चूना

इसे लेकर सीबीआई की एफआईआर के बाद ईडी ने केस दर्ज किया था। संदेसरा बंधुओं के खिलाफ सीबीआई ने 5700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। स्टर्लिंग बॉयोटेक के मालिक संदेसरा बंधुओं चेतन जयंतीलाल संदेसरा और नितिन जयंतीलाल संदेसरा पर फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से लोन लेने का आरोप है।

यह भी पढ़ें : बल्ले से पिटाई करने वाले बीजेपी विधायक के पक्ष में लगे पोस्टर, लिखा- ‘सैल्यूट आकाशजी’

फरार चल रहे संदेसरा ब्रदर्स के खिलाफ ईडी के अनुसार लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ था। अब देखना होगा कि एजेंसियां कब तक संदेसरा बंधुओं तक पहुंच पाती है और उनसे इस पैसे की रिकवरी कर पाती हैं।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post