अग्निपथ: फरीदाबाद में दिखा भारत बंद का असर, सड़क पर अलर्ट मोड में नजर आई खाकी

By  Vinod Kumar June 20th 2022 12:55 PM

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। फरीदाबाद में इसका असर देखने को मिला। इस दौरान पुलिस दिल्ली और फरीदाबाद को जोड़ने वाले बदरपुर बॉर्डर पर सुबह से ही मुस्तैद रही।

सड़क पर पुलिस वाहन चालकों से पूछताछ करती दिखाई दी। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर दिखी। हालांकि यहां पर किसी भी तरह का कोई संदिग्ध गतिविधि या कोई ऐसा व्यक्ति नजर नहीं आया। तलाशी के बाद ही गाड़ी को दिल्ली की तरफ रवाना किया जा रहा है।

बता दें कि फरीदाबाद में अभी भी धारा 144 लगी हुई है। बंद के चलते फरीदाबाद पुलिस के 2000 जवानों की तैनाती की गई है, जिसमें 100 जवान बदरपुर बॉर्डर पर तैनात है। अग्निपथ योजना के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने आज भारत बंद आह्वान किया है।

बता दें कि भारत सरकार भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है। इस योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Related Post