इस वजह से टावर पर चढ़ गया 65 साल का बुजुर्ग, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा

By  Arvind Kumar December 9th 2019 05:57 PM

हिसार। (संदीप सैनी) सुलखनी गांव में सरपंच प्रतिनिधि की धमकियों से आहत होकर एक 65 साल का बुजुर्ग निहाल दीन 165 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पुलिस प्रशासन के मनाने के बावजूद भी वो नहीं उतरा। परिवार के लोगों ने कोशिश की तो ऊपर से बुजुर्ग ने कहा कि अगर किसी ने टावर पर चढ़कर मुझे उतारने की कोशिश यह तो है ऊपर से नीचे छलांग लगा देगा। इसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और किसी तरह प्रशासन ने उसे उतारने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा।

Elderly Man Climbs Tower इस वजह से टावर पर चढ़ गया 65 साल का बुजुर्ग, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा

करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीएम परमजीत चहल के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार मान गया और रोते बिलखते हुए निहाल दीन टावर से उतरने के लिए बोला गया। एसडीएम के आश्वासन मिलते ही निहाल दीन रोते बिलखते हुए नीचे उतरा और बोला कि इस गुंडे के खिलाफ कब कार्रवाई होगी। इस पर एसडीएम परमजीत चहल और डीएसपी संजय बिश्नोई थाना प्रभारी संदीप कुमार ने आश्वासन दिया कि आप लिखित में शिकायत दीजिए सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेंगे।

Elderly Man Climbs Tower इस वजह से टावर पर चढ़ गया 65 साल का बुजुर्ग, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा

साथ ही एसडीएम परमजीत चहल ने पीड़ित निहाल दिन को आश्वासन दिया कि इसके अलावा बीडीपीओ की जो शिकायत है उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि आप भरोसा बनाए रखें प्रशासन आपकी हर समस्या का निदान निकालेगा। मोबाइल टावर से उतरते ही निहाल दीन का डॉक्टरों की टीम ने चैकअप किया। चैकअप के बाद निहाल दीन को घर पर पहुंचाया गया और चाय पिलाई गई। उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे सीधे सामान्य अस्पताल हिसार भिजवाया गया।

यह है मामला

सुलखनी निवासी निहाल दीन का आरोप है कि सरपंच प्रतिनिधि ने पिछले दिनों उसके मकान का कब्जा तुड़वा दिया था और इससे पहले उसने उसको धमकी भी दी थी। आरोप है कि रविवार को भी सरपंच प्रतिनिधि द्वारा उसे धमकी दी गई है कि शिकायत वापसी ले लो नहीं तो जान से मार दूँगा।

यह भी पढ़ेंएनहांसमेंट के चलते बंद होंगी कई कंपनियां? हजारों लोग होंगे बेरोजगार

---PTC NEWS---

Related Post