चुनाव आयोग आज 3:30 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का होगा ऐलान

By  Vinod Kumar January 8th 2022 12:05 PM

assembly election 2022: यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनीतिक पार्टियों समेत चुनाव आयोग ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव के घोषणा के बाद जानकारी मिल पाएगी कि किस राज्य में कितने चरण में और कितने-कितने तारीखों को वोटिंग होनी है।

New Instructions by Election Commission

साथ ही नामांकन, स्क्रूटनी, परिणाम आदि के तारीखों की भी जानकारी मिल जाएगी। अगले कुछ दिनों में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। 5 राज्यों में से 4 राज्यों में भाजपा की सरकार है। चुनाव को लेकर इन 5 राज्यों में सत्ता और विपक्ष ने कमर कस ली है।

चुनावों की घोषणा होते ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव आयोग के लिए चुनाव करवाना कड़ी चुनौती होगी। भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।

Bihar Elections 2020 Announced Election Commission of India (4)

Related Post