ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के विरोध में उतरे बिजली कर्मचारी

By  Arvind Kumar September 15th 2020 12:16 PM -- Updated: September 15th 2020 12:18 PM

चंडीगढ़। बिजली विभाग में प्रस्तावित ऑनलाइन ट्रांसफर के विरोध में आज पूरे राज्य में बिजली विभाग के कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं। कर्मचारियों ने फतेहाबाद, बहादुरगढ़ और अंबाला सहित प्रदेशभर में स्थित कार्यालयों पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू नहीं होने देंगे, क्योंकि इससे बिजली निगम के कर्मचारियों का अहित है। कर्मचारियों ने 11 मांगों के ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज होगा। Electricity Department Employees protested against online transfer policy (3) दरअसल विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की बात काफी समय से चली आ रही है जिसका वर्कर्स यूनियन विरोध कर रही है! इस बारे में बताते हुए यूनियन नेता देवी प्रसाद भट्ट ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देश पर अन्य विभागों की तर्ज पर बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू करने की जो प्रतिक्रिया प्रबंधक द्वारा चलाई जा रही है, एचएसईबी वर्कर्स यूनियन उसका विरोध कर रही है। कर्मचारी नेताओं ने इस पॉलिसी के विरोध करने पर तर्क देते हुए बताया कि बिजली विभाग की प्रस्तुतियां दूसरे विभागों से एकदम अलग है और दूसरे विभाग की देखा देखी अगर यह पॉलिसी ज्यों की त्यों बिजली विभाग में लागू की जाती है तो यह विभाग में हादसों व अव्यवस्था को बढ़ाने वाली होगी जिससे कर्मचारियों को परेशानी के साथ-साथ जान माल का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें: शहीद परिवार को 50 लाख की सहायता व देंगे सरकारी नौकरी : कृषि मंत्री Electricity Department Employees protested against online transfer policy (3)कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इस तबादला नीति से कर्मचारियों पर जबरदस्ती तबादला डिविजन के सर्कल बाहर करना गैर जरूरी और कर्मचारियों को तंग करने वाला होगा। यह भी पढ़ें: प्रदेश में सरकार नहीं यहां तो अंधेर नगरी चौपट राजा है: अभय चौटाला ---PTC NEWS---

Related Post