कुरुक्षेत्र में बॉडी कैमरों से लैस होंगे बिजली विभाग के कर्मचारी, तारों को किया जाएगा अंडरग्राउंड

By  Vinod Kumar August 7th 2022 01:06 PM

कुरुक्षेत्र/अशोक यादव: पुलिस की तर्ज पर बिजली अधिकारी और कर्मचारी अब बॉडी कैमरों से लैस होंगे। धर्मनगरी में बिजली की तारों को जल्द ही अंडरग्राउंड किया जाएगा। बिजली विभाग ने गत तीन माह में डेढ़ करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी है।

बिजली विभाग ने 3 महीने में बिजली चोरी के 340 मामले पकड़े हैं। इसमे डेढ़ करोड रुपए की बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता करण सिंह भोरिया ने बताया कि गत वर्ष इन्हीं तीन महीनों की अवधि में महज 22 लाख की चोरी पकड़ी गई थी।

एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के अंबेडकर चौक से रेलवे रोड तक बिजली तारों के जंजाल को समाप्त करते हुए अंडर ग्राउंड लाइन बिछाई जाएगी, जिससे बिजली के कटों और बिजली चोरी से निजात मिलेगी

विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अब बॉडी कैमरों से लैस होंगे, ताकि चोरी पकड़ने जाएं तब पारदर्शिता बनी रहे और यदि उनके साथ कोई दुर्व्यवहार करता है तो उसका भी रिकॉर्ड रहे। यह पायलट प्रोजेक्ट प्रदेश का पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा जो कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से शुरू होगा।

Related Post