हरियाणा टूरिज्म के कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर मांगी भीख, यह थी वजह

By  Arvind Kumar November 11th 2020 02:34 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने पिछले 6 महीने से तनख्वाह न मिलने के चलते सरकार को शर्मिंदा करने के लिए आज शहर के मुख्य चौराहे पर भीख मांग कर अपना रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Haryana Tourism Employees हरियाणा टूरिज्म के कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर मांगी भीख, यह थी वजह

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें इस बार काली दिवाली मनाने को मजबूर होना पड़ा तो वह आगामी 26 नवंबर को टूल डाउन हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें- बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते

Haryana Tourism Employees हरियाणा टूरिज्म के कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर मांगी भीख, यह थी वजह

सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बालवीर और अन्य नेताओं ने बताया कि टूरिज्म विभाग पिछले 6 महीने से अपने कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहा है जिसके चलते कर्मचारी इस बार काली दिवाली मनाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि टूरिज्म विभाग के मंत्री खुद तो अपनी तनख्वाह ले रहे हैं लेकिन कर्मचारियों के घर के चूल्हे ठंडे पड़े हैं।

यह भी पढ़ें- गुजरात में बीजेपी की शानदार जीत, सभी 8 सीटों पर लहराया भगवा

Haryana Tourism Employees हरियाणा टूरिज्म के कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर मांगी भीख, यह थी वजह

उनका कहना था कि अगर इसी तरह चलता रहा तो आगामी 26 नवंबर को टूरिज्म कर्मचारी टूल डाउन हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने भीख मांग कर अपना रोज प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें भीख में भी मात्र ₹35 से ज्यादा नहीं मिले हैं जिसे सरकार को भेजा जाएगा।

Related Post