छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद...एक गंभीर रूप से घायल

By  Vinod Kumar February 12th 2022 12:15 PM -- Updated: February 12th 2022 12:17 PM

नकसल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच एक बार बड़ी मुठभेड़ की खबर है। इस मुठभेड़ में एक असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद होने और सीआरपीएफ के एक जवान के घयाल होने की खबर है। मुठभेड़ में शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट 168वीं बटालियन से हैं और झारखंड के निवासी हैं। अधिकारियों ने बताया कि सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की को गोली लगी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। ये मुठभेड़ उसूर इलाके के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई है। घटना जिले के तिम्मापुर में उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क मार्ग खुलवाने और सफाई की ड्यूटी के लिए निकला था। ये इलाका राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर है। फिलहाल नक्सलियों का तलाशी अभियान जारी है। Encounter between Naxalites and CRPF in Chhattisgarh पिछले महीने भी छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षबलों ने 1 नक्सली को मार गिराया था। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। माना जाता है कि राज्य की पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों के बीच तालमेल की कमी के वजह से नक्सली वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं। Encounter between Naxalites and CRPF in Chhattisgarh

Related Post