कश्मीर के रंगरेट में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 घुसपैठिए ढेर

By  Vinod Kumar December 13th 2021 04:13 PM -- Updated: December 13th 2021 04:19 PM

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर के रंगरेट (Rangret) इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

सूत्रों के मुताबिक एक खूफिया जानकारी पर आतंकवादियों को इंटरसेप्ट किया गया और बाद में एक ब्रीफ शूटआउट में मार गिराया गया। आतंकवादियों की पहचान और वो किस आतंकी संगठन से हैं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में एक आतंकवादी को विदेशी बताया जा रहा है। इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया।

वहीं पांच दिन पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि उन्हें सूचना मिली थी कि शोपियां के चक-ए-चोलां गांव में आतंकियों की मौजूदगी है, जिसके बाद उन्होंने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया। पहले आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी फायरिंग की गई।

Related Post