परवाणु से बिना ई पास के एंट्री शुरू, सरकार के आदेश के 8 दिन पहले ही खोल दिए बैरियर

By  Arvind Kumar June 23rd 2021 12:59 PM

शिमला। सरकार ने एक जुलाई से प्रदेश में प्रवेश के लिए ई पास की बाध्यता को खत्म करने का फैसला लिया है। लेकिन इससे पहले ही परवाणु बॉर्डर के बैरियर खोल दिए गए हैं। यहां पर हिमाचल में प्रवेश करने वाले लोगों का कोविड ई पास चैक नहीं किया जा रहा है। परवाणु बॉर्डर पर बिना ई पास के ही एंट्री हो रही है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई थी। बैठक में एक जुलाई, 2021 से वॉल्वो बसों सहित सभी अन्तरराज्यीय बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने और एक जुलाई से ई-पास को समाप्त करने का निर्णय लिया गया था।

यह भी पढ़ें- ना मंडी बंद हुई, ना MSP कम हुआ, कृषि को आधुनिक व मजबूत कर रही सरकार: डिप्टी सीएम

यह भी पढ़ें- हुड्डा का आरोप- भर्तियां करने की बजाए, रद्द करने में जुटी है सरकार

वहीं यह भी फैसला लिया गया था कि सभी सरकारी कार्यालय एक जुलाई से शत-प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करना आरम्भ करेंगे। बैठक में सभी दुकानों को प्रातः 9 बजे से सांय 8 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया जबकि रेस्टोरेंट्स को रात्रि 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति होगी। इन्डोर सामाजिक समारोह में इन्डोर क्षमता का 50 प्रतिशत, अधिकतम 50 लोग, जबकि खुले में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।

Related Post