PGI में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, पुलिस कर रही पूछताछ

By  Arvind Kumar January 11th 2020 03:29 PM

रोहतक। (अंकुर सैनी) पीजीआई रोहतक में फिर से एक फर्जी डॉक्टर का मामला सामने आया है। डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पीजीआई के डीएमएस डॉ. सन्दीप ने फर्जी डॉक्टर के पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी थी, जिस पर रोहतक पीजीआई पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और पीजीआई के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़े गए युवक को हिरासत में लिया गया।

Fake Doctor caught in Rohtak PGI PGI में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, पुलिस कर रही पूछताछ

डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने प्रदीप नामक इस फर्जी डॉक्टर को पकड़ा है। जांच के दौरान प्रदीप कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिससे वह खुद को डॉक्टर साबित कर सके।

Fake Doctor caught in Rohtak PGI PGI में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, पुलिस कर रही पूछताछ

यहां बताते चलें कि पीजीआई रोहतक में इससे पहले भी दो दफा ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं, जब यहां पर फर्जी डॉक्टरों को पकड़ा गया है। इससे यहां की व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं। करीब दो महीने पहले भी भिवानी के रहने वाले एक फर्जी डॉक्टर को यहां से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पुलिस पकड़े हुए फर्जी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ेंअरावली पर्वत में मिला महिला का जला हुआ शव

---PTC NEWS---

Related Post