किसानों ने प्रदर्शनस्थल पर बनाए पक्के मकान, बोले- जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा

By  Arvind Kumar March 13th 2021 02:48 PM

बहादुरगढ़। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। अब किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर पक्के आशियाने बनाने का काम शुरू कर दिया है। आंदोलन लंबा चलने की सूरत में किसान पक्के बंदोबस्त कर रहे हैं।बहादुरगढ़ बाईपास पर सेक्टर 13 में किसान पक्का आशियाना बना रहे हैं।

Farmers Protest News किसानों ने प्रदर्शनस्थल पर बनाए पक्के मकान, बोले- जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा

जानकारी के मुताबिक अभी 25-30 पक्के मकान बन चुके हैं। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि आंदोलन की कोई समयसीमा नहीं है और गर्मी का मौसम आ रहा है इसलिए हम स्थाई घर बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में किसान मित्र योजना होगी शुरू, बजट में फलों के बागों पर सब्सिडी बढ़ाई गई

यह भी पढ़ें- बजट में सीएम खट्टर की घोषणा- हरियाणा में स्थापित होंगे 1000 ‘हेल्थ वेलनेस सेंटर’

Farmers Protest News किसानों ने प्रदर्शनस्थल पर बनाए पक्के मकान, बोले- जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा

किसानों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन स्थल पर ही रहेंगे। वहीं इस दौरान गांव में फसल कटाई में दूसरे किसान मदद करेंगे। गांवो में भाजपा और जजपा नेताओं को नहीं घुसने दिया जाएगा।

इस बीच किसानों के लिए लंगर सेवा भी जारी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही किसानों के लिए टिकरी बॉर्डर पर गन्ने का लंगर लगाया गया है। पिहोवा के किसान गन्ने का जूस निकालने की मशीन लेकर यहां पहुंचे और प्रदर्शनकारी किसानों को गन्ने का जूस पिला रहे हैं।

Related Post