किसानों के विरोध प्रदर्शन का 26वां दिन, सरकार ने बातचीत की तारीख के लिए भेजा पत्र

By  Arvind Kumar December 21st 2020 10:19 AM

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आज किसानों के प्रदर्शन का 26वां दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर कड़ाके की ठंड में बॉर्डर पर डटे हुए हैं और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

Farmer Hunger Strike किसानों के विरोध प्रदर्शन का 26वां दिन, सरकार ने बातचीत की तारीख के लिए भेजा पत्र

इस बीच कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एक पत्र लिखा है। कृषि मंत्रालय ने किसानों को दोबारा बातचीत के लिए एक तारीख बताने का अनुरोध किया है।

अब किसानों ने भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया है। BKU पंजाब के सचिव बलवंत सिंह ने बताया,"आज से यहां हर रोज़ 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे।"

यह भी पढ़ें- SYL पर सर्वदलीय बैठक कर हरियाणा के राजनीतिक दलों को लेना चाहिए फैसला: जेपी दलाल

Farmer Hunger Strike किसानों के विरोध प्रदर्शन का 26वां दिन, सरकार ने बातचीत की तारीख के लिए भेजा पत्र

किसान नेताओं का साफ कहना है कि जब तक बिल वापिस नहीं होगा, MSP पर क़ानून नहीं बनेगा तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें- भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, मंदिर से 4 किलो चांदी के छत्र व आभूषण ले उड़े 

Related Post