442 रुपए में नामी होटल को दो केले देना पड़ा महंगा, अब चुकाने होंगे 25 हजार

By  Arvind Kumar July 28th 2019 03:22 PM -- Updated: July 28th 2019 03:32 PM

चंडीगढ़। यहां के एक नामी होटल को बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस को 442 रुपए 50 पैसे में दो केले देना महंगा पड़ गया। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन पर JW Marriott होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ये कार्रवाई टैक्स फ्री आइट्म पर भी टैक्स वसूलने पर की गई है। दरअसल फ्रैश फ्रूट्स पर जीएसटी चार्ज नहीं किया जा सकता है जबकि होटल ने 18 प्रतिशत के हिसाब से इस पर करीब 67.50 रुपए टैक्स लगाया था।

एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई राहुल बोस के उस ट्वीट के बाद की जिसमें उन्होंने लिखा था कि आपको यह देखकर विश्‍वास करना होगा। किसने कहा है फल आपके लिए हानिकारक नहीं है? राहुल बोस के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया। जिसके बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने इस पर संज्ञान लेते हुए पहले होटल को नोटिस जारी किया और फिर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ेंचौंकिए मत! चंडीगढ़ के नामी होटल में दो केलों की कीमत 442 रुपए

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post