दिल्ली हिंसा को लेकर FIR में कई किसान नेताओं के नाम, अभी तक 200 लोग हिरासत में लिग गए

By  Arvind Kumar January 27th 2021 03:10 PM

नई दिल्ली। किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 200 लोगों को हिरासत में लिया। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट

FIR Against Farmer Leader दिल्ली हिंसा को लेकर FIR में कई किसान नेताओं के नाम, अभी तक 200 लोग हिरासत में लिग गए

इसके अलावा पुलिस ने हिंसा को लेकर IPC की धारा 395 (डकैत), 397 (लूट या डकैत, मारने या चोट पहुंचाने की कोशिश), 120 बी (आपराधिक साजिश की सजा) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच करेगी।

FIR Against Farmer Leader दिल्ली हिंसा को लेकर FIR में कई किसान नेताओं के नाम, अभी तक 200 लोग हिरासत में लिग गए

दिल्ली पुलिस की एफआईआर में किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम है। FIR में BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का नाम भी शामिल है। इन पर किसान ट्रैक्टर रैली के संबंध में एनओसी के उल्लंघन के चलते मामला दर्ज किया गया है।

FIR Against Farmer Leader दिल्ली हिंसा को लेकर FIR में कई किसान नेताओं के नाम, अभी तक 200 लोग हिरासत में लिग गए

इस बीच पूरे मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम लाला किला पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप

Related Post