चलती BMW कार में लगी आग, चालक ने मुश्किल से बचाई अपनी जान

By  Vinod Kumar July 28th 2022 02:06 PM -- Updated: July 28th 2022 03:09 PM

पंचकूला/उमंग: बीच सड़क में एक बीएमडब्ल्यू कार में आग लग गई। ये हादसा पंचकूला-मोरनी सड़क मार्ग पर हुआ। आग लगने के कारण कार धू-धू कर जलने लगी। जब तक आग पर काबू पाया गया कार जलकर राख हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार BMW में आग लगने के दौरान कई धमाके हुए और कार में रखा हुआ सामान समेत पूरी कार जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-15 निवासी सुरेंद्र सिंह पेश से ठेकेदार हैं। वह कार में सवार होकर मोरनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार के अगले हिस्से से धुंआ निकलने लगा।



धुंआ निकलते ही कार चालक ने हैंड ब्रेक लगा दी और गाड़ी से बाहर निकल गया। बाहर निकलते ही कार धू-धू कर जलने लगी। आग लगने के दौरान कार का हैंड ब्रैक फेल हो गया और कार पीछे की ओर खिसकने लगी। सड़क किनारे फॉरेस्ट विभाग के नोटिस बोर्ड से टकराने के बाद कार रुक गई।

तकरीबन 20 मिनट तक जलने के बाद कार राख हो गई। मौके पर पहुंचकर फायर विभाग की टीम कार में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Post