शिमला में चार मंजिला मकान में लगी आग, 8 परिवार हुए बेघर

By  Arvind Kumar December 6th 2020 10:18 AM

शिमला। शिमला जिला के रोहड़ू टिक्कर के तहत नावर में बीती आधी रात गांव गुजांदली के 8 भाईयों पर कहर बनकर टूटी। रात 12 बजे के क़रीब शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते 20 से ज़्यादा कमरों के चार मंजिला लकड़ी के मकान को राख के ढेर में तब्दील कर दिया

Fire Incident In Shimla शिमला में चार मंजिला मकान में लगी आग, 8 परिवार हुए बेघर

स्थानीय लोगों व पुलिस अपने स्तर पर साथ लगते मकानों में आग नहीं लगने दी। लेकिन 8 परिवारों के मकान को नहीं बचाया जा सका। देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण कर लिया है।

यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला

Fire Incident In Shimla शिमला में चार मंजिला मकान में लगी आग, 8 परिवार हुए बेघर

ग़नीमत ये रही कि इस आगज़नी में किसी की जान नहीं गई है। लेकिन 8 परिवार कड़कड़ाती ठंड में बेघर हो गए हैं। इस आगज़नी में करोड़ों का नुकसान हुआ है। क्योंकि मकान लकड़ी का बना हुआ था।

यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

Fire Incident In Shimla शिमला में चार मंजिला मकान में लगी आग, 8 परिवार हुए बेघर

डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने आगज़नी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के साथ हर संभव सहायता दी जाएगी।

Related Post