करीब 20 लाख रुपये की 6 किलो 500 ग्राम अफीम सहित पांच गिरफ्तार

By  Arvind Kumar January 22nd 2020 02:19 PM -- Updated: January 22nd 2020 02:20 PM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ओढा थाना के गांव जलालआणा क्षेत्र से पांच लोगों को काबू कर करीब 20 लाख रुपये कि 6 किलो 500 ग्राम अफीम, एक लाख 68 हजार रुपये की नगदी तथा दो कारें बरामद की हैं। इस संबधं में जानकारी देते हुए जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान तेजपाल पुत्र खेमराज निवासी पाछुन्दा थाना बेगू जिला चितौड़गढ़ राजस्थान, सोनू पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड़ न.20 जोनू बेगू जिला चितौड़गढ़, कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र गौतमदास वासी राजपुरिया नीमच मध्य प्रदेश, गोरी शंकर पुत्र नानू राम निवासी पाछुन्दा जिला चितौड़हढ़ राजस्थान व सुखपाल पुत्र जोगा सिंह वासी कालांवाली के रुप में हुई है।

Five arrested with opium in Sirsa of Haryana करीब 20 लाख रुपये की 6 किलो 500 ग्राम अफीम सहित पांच गिरफ्तार

पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना ओढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईए सिरसा के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान ओढा थाना क्षेत्र के गांव जलालआणा में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि कुछ लोग राजस्थान क्षेत्र से अफीम की बड़ी खेप लाकर किसी व्यक्ति को सप्लाई करने कि फिराक में है।

Five arrested with opium in Sirsa of Haryana करीब 20 लाख रुपये की 6 किलो 500 ग्राम अफीम सहित पांच गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना को पाकर सीआईए की पुलिस टीम ने दबिश देकर अफीम के चारों सप्लायर तेजपाल, सोनू, गोरी शंकर, कन्हैया व खरीददार सुखपाल पुत्र जोगा सिंह निवासी कालांवाली को मौका से अफीम, नगदी व दो गाड़ियों सहिंत काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: HRTC टेंपो ट्रेवलर और ट्रक में जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे

---PTC NEWS---

Related Post