सुपरकॉप के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस राजेश पांडे की बड़ी जिम्मेदारी, पढ़िए पूरी खबर

By  Vinod Kumar October 2nd 2022 05:46 PM

लखनऊ/ज्ञानेंद्र शुक्ला: यूपी पुलिस के सुपरकॉप रहे पूर्व आईपीएस राजेश पांडे को एक बड़ी और अहम जिम्मेदारी मिली है। अलीगंज के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर के संचालन के लिए बनाई गई ट्रस्ट में राजेश पांडे को सचिव बनाया गया है। वर्तमान में राजेश पांडेय यूपीडा में नोडल ऑफिसर हैं।

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लंबी सुनवाई के बाद 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी ने मंदिर संचालन के लिए 11 सदस्य ट्रस्ट की घोषणा भी की है। जस्टिस अरविंद त्रिपाठी ट्रस्ट के अध्यक्ष, जय शंकर मिश्रा उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। ट्रस्ट में IAS नवनीत सहगल लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व चीफ प्रॉक्टर निशि पांडे भी शामिल की गई हैं। लखनऊ के CJM और DM ट्रस्ट में पदेन सदस्य होंगे।

बता दें कि अलीगंज श्री महावीर ट्रस्ट का विवाद हाईकोर्ट में लंबित था। हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस कामेश्वर नाथ, एसवीएस राठौड़ और रेखा दिक्षित की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर नया ट्रस्ट बनाने की जिम्मेदारी दी थी।

Related Post