सरकारी अस्पतालों का सूरतेहाल! दावे मुफ्त दवाओं के, जमीनी हकीकत कुछ और

By  Arvind Kumar June 22nd 2019 03:17 PM -- Updated: June 22nd 2019 03:19 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) जिले के एकमात्र सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल के दवा स्टोर के बाहर मरीज फ्री में मिलने वाली दवा के लिए घंटों लाइन में लगे रहते हैं। लेकिन मरीजों को ज्यादातर समय मायूस ही लौटना पड़ता है। डॉक्टर द्वारा लिखी गयी केवल कुछ ही दवाईयां यहां फ्री में मिल रही हैं। ज्यादातर दवाईयां वे बाहर से खरीदने को मजबूर हैं।

Gurugram News 1 सरकारी अस्पतालों का सूरतेहाल! दावे मुफ्त दवाओं के, जमीनी हकीकत कुछ और

लोगों का कहना है कि उन्हें अस्पताल के बाहर से महंगे दामों पर दवाएं खरीदनी पड़ती है। अस्पताल के दवा स्टोर पर उन्हें गिनी चुनी दवाएं ही उपलब्ध हो पाती है। ऐसे में दवाओं के लिए उन्हें अपनी जेब खाली करनी पड़ती है।

Gurugram News 5 सरकारी अस्पतालों का सूरतेहाल! दावे मुफ्त दवाओं के, जमीनी हकीकत कुछ और

हालांकि अस्पताल के दवा सेंटर पर तैनात कर्मचारियों ने बहुत सी दवा फ्री देने की बात कही। साथ ही कहा कि कई दवाएं अस्पताल में मौजूद नहीं है जिसके चलते मरीज़ों को बाहर से दवा लेने को मजबूर होना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंशख्स ने अपनी पत्नी सहित 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट, जुर्म कबूला

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post