गोल्डन हट मामला: सुबह किसानों ने हटाई बैरिकेटिंग, दिन में हाइवे अथॉरिटी ने फिर लगाए बड़े-बड़े पत्थर

By  Arvind Kumar July 8th 2021 01:24 PM

कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गोल्डन हट मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह कुछ लोगों ने गोल्डन हट होटल के सामने से बैरीकेटिंग वाले भारी भरकम पत्थर हटा दिए थे। मगर थोड़ी देर बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने वापिस वहीं पर भारी-भरकम पत्थर लगा दिए हैं।

जिस जेसीबी के जरिए पत्थर हटाए गए थे उस जेसीबी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अगर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से कोई शिकायत आएगी तो मामला भी दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  कैबिनेट विस्तार: जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला है.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन

उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के लिए दिल्ली जा रहे किसानों को दूध, चाय-पानी की निशुल्क सेवा करने वाले नेशनल हाईवे स्थित गोल्डन ढाबे के सामने अवैध कट को पिछले दिनों बंद कर दिया गया था। किसानों ने सरकार पर सोची समझी साजिश के तहत इस कट को बंद करने का आरोप है।

किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि जल्द इस रास्ते को बहाल किया जाए। लेकिन चेतावनी का असर ना होता देख कुछ लोगों ने कट पर लगी बैरिकेटिंग को हटा दिया। किसानों का कहना है कि आज से पहले भी तो हाईवे पर ट्रैफिक चल रहा था। अब अचानक से इन कटों को बंद करना सरकार की मंशा को दर्शाता है। सरकार की इस सोची समझी साजिश से कई अन्य ढाबा संचालकों को परेशानी हो रही है।

Related Post