गुरुग्राम रेड जोन में नहीं फिर भी इंडस्ट्री पर प्रतिबंध रेड जोन वाले

By  Arvind Kumar May 6th 2020 11:36 AM -- Updated: May 6th 2020 11:44 AM

गुरुग्राम। कोरोना वायरस को लेकर बेशक गुरुग्राम ऑरेंज जोन में आता है लेकिन यहां पर औद्योगिक गतिविधियां पर रेड जोन की शर्तें लागू हैं। जिला प्रशासन ने मंगलवार को इस बारे दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि क्योंकि दिल्ली और फरीदाबाद रेड जोन में आते हैं और यहां पर इन जगहों से लगातार आवाजाही हो रही है। ऐसे में गुरुग्राम में औद्योगिक गतिविधियों में रेड जोन वाली शर्तें ही लागू रहेंगी।

Gurugram not declared RED Zone but has applied conditions of RED in industrial zonesउधर गुरुग्राम को फिर से रेड जोन में शामिल किए जाने की तैयारी है। यहां कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को गुरुग्राम में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं। पिछले पांच दिनों में कोरोना वायरस के कुल 29 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही झज्जर, पानीपत व अम्बाला रेड जोन बन सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश के फरीदाबाद व सोनीपत जिले को रेड जोन घोषित किया हुआ है। मंत्रालय ने नियमों में बदलाव करते हुए अब हर शुक्रवार को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय करने का निर्णय लिया है।

---PTC NEWS---

Related Post