पहली बार बजट से पहले नहीं होगी हलवा सेरेमनी, टूटी सालों पुरानी परंपरा

By  Vinod Kumar January 28th 2022 11:04 AM -- Updated: January 28th 2022 11:20 AM

Budget 2022: निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) अगले सप्ताह की शुरुआत में लोकसभा (Lok Sabha) में बजट पेश करने वाली हैं. कोरोना महामारी की नई लहर के बीच आ रहे इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इस बीच वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस बार बजट की छपाई शुरू होने से पहले होने वाली “हलवा सेरेमनी” (Halwa Ceremony) का आयोजन नहीं होगा। इसकी वजह कोविड19 महामारी की मौजूदा स्थिति है। इस बार का बजट भी पिछली बार की तरह ही पेपरलेस (Paperless Budget) होगा। बयान में कहा गया, 'केंद्रीय बजट बनाने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने के लिए, हर साल आयोजित किए जाने वाली हलवा सेरेमनी के बजाय कोर स्टाफ को उनके कार्यस्थलों पर "लॉक-इन" से गुजरने के कारण मिठाई प्रदान की गई थी। इसके पीछे कारण मौजूदा महामारी की स्थिति और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है। क्या है हलवा सेरेमनी बजट की प्रिंटिंग हर साल नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हो जाती है। वित्त मंत्रालय के ऑफिस में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है और बांटा जाता है। वित्त मंत्री खुद इस कार्यक्रम की अगुवाई करते हैं। उनके अलावा वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी इस रस्म में शामिल होते हैं। हलवा सेरेमनी के बाद बजट की प्रिंटिंग से जुड़े मंत्रालय के करीब 100 कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में बनी प्रिटिंग प्रेस में अगले कुछ दिनों के लिए रहते हैं। पिछले साल भी हलवा सेरेमनी आयोजित हुई थी लेकिन शामिल होने वाले अधिकारियों की संख्या कम थी। Budget-Session-to-begin-from-Feb-1-3 बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हर साल बजट बनाने में शामिल अधिकारियों को "लॉक-इन" कर दिया जाता है। ये अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक के अंदर स्थित बजट प्रेस में केंद्रीय बजट की प्रस्तुति तक बंद रहते हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश करने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने प्रियजनों के संपर्क में आते हैं।

Related Post