90 की उम्र में चंडीगढ़ की इस महिला ने शुरू किया स्टार्टअप, युवाओं के लिए पेश की मिसाल

By  Arvind Kumar January 18th 2020 12:46 PM -- Updated: January 18th 2020 12:52 PM

चंडीगढ़। अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र कभी आड़े नहीं आती। इस बात को सच साबित कर दिखाया है चंडीगढ़ की 94 वर्षीय हरभजन कौर ने। हरभजन कौर ने 90 वर्ष की उम्र में फूड स्टार्टअप की शुरूआत की और देखते ही देखते उनका स्टार्टअप एक बड़ा ब्रांड बन गया। [caption id="attachment_380855" align="aligncenter" width="700"]Harbhajan Kaur from chandigarh started her startup at the age of 90 90 की उम्र में चंडीगढ़ की इस महिला ने शुरू किया स्टार्टअप, युवाओं के लिए पेश की मिसाल[/caption] हरभजन कौर बेसन की बर्फी और कई तरीके की मिठाई बनाती हैं। उनका परिवार उनके काम में पूरा सहयोग करता है। यही वजह है कि आज हरभजन कौर का स्टार्टअप चंडीगढ़ में एक बड़ा ब्रांड बन चुका है। Harbhajan Kaur from chandigarh started her startup at the age of 90 दरअसल हरभजन हरभजन कौर अपने बेटों के काम पर जाने के बाद घर पर अकेली हो जाती थीं और वक्त बिताना मुश्किल हो गया था। ऐसे में उन्होंने मिठाई बनाने का काम शुरू किया। जिसमें परिवार ने भी पूरा सहयोग किया और देखते ही देखते उनका स्टार्टअप ऊंचाइयों पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें: बाजार में 40 से 60 रुपए के बीच बिक रहा प्याज, सरकार 64 में बेच रही

---PTC NEWS---

Related Post