मार्च के पहले सप्ताह तक मिल जाएगी फसल के खराबे की मुआवजा राशि, सरकार करेगी किसानों के नुकसान की भरपाई: जेपी दलाल

By  Vinod Kumar February 28th 2022 06:03 PM

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को दादरी के आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान का जायजा लिया और किसानों की समस्याएं सुनीं। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जिन किसानों की फसल ओलावृष्टि के कारण नष्ट हो गई है, उनको सरकार से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। फसल के खराबे की घोषित मुआवजा राशि मार्च के पहले सप्ताह में किसानों को मिल जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसान को आर्थिक नुकसान नहीं होने देगी। सरकार द्वारा फसलों के खराबे और उसकी भरपाई करवाने के लिए जिला स्तर पर कमेटियां बनाई जाएंगी। कमेटी में प्रत्येक जिले से दो-दो किसानों को शामिल किया जाएगा, ताकि गिरदावरी रिपोर्ट में खामियां होने पर जिला कमेटी के माध्यम से दुरुस्त हो जाएंगे। haryana Agriculture Minister JP Dalal inspected crops damaged by hailstorm कहा कि सरसों और गेहूं की फसलों का जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया हुआ था, उनको बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति राशि दिलवाई जाएगी। इसके अलावा जो किसान बीमित नहीं हैं, उनका मुआवजा सरकार देगी। इस बारे में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी उनको आश्वस्त कर चुके हैं। haryana Agriculture Minister JP Dalal inspected crops damaged by hailstorm इस दौरान कुछ किसानों ने बताया कि उनकी मूली और टमाटर की फसल ओले गिरने बर्बाद हो गई है। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस बारे में बागवानी विभाग को सब्जी की फसलों का आकलन कर मुआवजा दिए जाने के निर्देश जारी किए जाएंगे। haryana Agriculture Minister JP Dalal inspected crops damaged by hailstorm कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी भी समय आ सकती है। अचानक ओलावृष्टि होने से किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार अवश्य करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह से किसानों के हक में है और मुख्यमंत्री स्वयं चाहते हैं कि किसान की माली हालत में सुधार कैसे किया जाए। किसानों को आश्वस्त किया है कि किसानों की बर्बाद फसलों की भरपाई की जाएगी।

Related Post