हरियाणा सरकार ने बढ़ाया गन्ने का मूल्य, अब इतने रुपये प्रति क्विंटल बिकेगा

By  Arvind Kumar December 19th 2020 09:25 AM

चंडीगढ़। प्रदेश के गन्ना किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरियाणा सरकार ने पिराई सत्र 2020-21 के लिए गन्ने का भाव (राज्य परामर्श मूल्य) 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया है, जोकि देश में सर्वाधिक है।

Ganna Price Haryana हरियाणा सरकार ने बढ़ाया गन्ने का मूल्य, अब इतने रुपये प्रति क्विंटल बिकेगा

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। गन्ने के भाव में यह वृद्धि हरियाणा के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग

Ganna Price Haryana हरियाणा सरकार ने बढ़ाया गन्ने का मूल्य, अब इतने रुपये प्रति क्विंटल बिकेगा

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मनोहर लाल ने वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 के पिराई सत्रों की तर्ज पर वर्तमान पिराई सत्र 2020-21 के लिए गन्ना किसानों को सब्सिडी प्रदान करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम की अधिकारियों को नसीहत, मनरेगा के तहत आवंटित धन को दबा कर ना बैठे

Ganna Price Haryana हरियाणा सरकार ने बढ़ाया गन्ने का मूल्य, अब इतने रुपये प्रति क्विंटल बिकेगा

उन्होंने कहा कि पिराई सत्र 2018-19 के लिए 81.37 करोड़ रुपये और मई, 2020 तक पिराई सत्र 2019-20 के लिए 124.14 करोड़ रुपये से अधिक की राशि राज्य की विभिन्न चीनी मिलों को सब्सिडी के रूप में प्रदान की गई।

Related Post