पराली प्रबंधन के लिए किसानों को प्रति एकड़ 1000 रुपए देगी सरकार

By  Arvind Kumar November 11th 2019 03:43 PM -- Updated: November 11th 2019 03:44 PM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पराली प्रबंधन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने छोटे किसानों को गैर-बासमती धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के साथ-साथ पराली प्रबंधन करने पर 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा पराली प्रबंधन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में स्ट्रा बेलर भिजवाए गए हैं। पराली को आग लगाने पर पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। 6 से 15 नवंबर के बीच मंडियों में गैर बासमती धान बेचने वाले किसानों को इस योजना का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के अंतर्गत लाभ मिलेगा। [caption id="attachment_358778" align="aligncenter" width="700"]Crop पराली प्रबंधन के लिए किसानों को प्रति एकड़ 1000 रुपए देगी सरकार[/caption] इस सिलसिले में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने पराली प्रबंधन योजना की समीक्षा भी की है। उन्होंने सभी उपायुक्तों को पराली प्रबंधन कार्य की प्रतिदिन आधार पर समीक्षा करके रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं। सिरसा, हिसार. फतेहाबाद, कैथल और जींद जिलों में पराली प्रबंधन के लिए 5 ACS स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह भी पढ़ेंई-सिगरेट अध्यादेश के प्रावधानों को लागू करवाने के लिए चलेगा विशेष अभियान ---PTC NEWS---

Related Post