खाप खत्म करेगी जात-पात का जहर, भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए करेगी ये काम

By  Arvind Kumar July 1st 2019 03:01 PM

चंडीगढ़। जात-पात को खत्म करने और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए बांगड़ की सर्वजातीय खेड़ा खाप आगे आई है। जींद जिले के गांव भौंसला में आयोजित हुई खाप की बैठक में फैसला लिया गया है कि खाप गांव-गांव, घर-घर जाकर जात-पात के जहर को खत्म करेगी।

Khap 1 खाप खत्म करेगी जात-पात का जहर, भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए करेगी ये काम

इसके लिए खाप के लोग अब अपने नाम के पीछे गोत्र न लिखकर गांव का नाम लिखेंगे। इसके लिए पंचायत, समाजसेवी और सामाजिक संस्थाओं का भी सहारा लिया जाएगा। गांवों में बैठकें कर लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : कब थमेंगे हादसे, अब किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 35 की मौत

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post