बदमाशों से आगे निकली पुलिस, वारदात को अंजाम देने से पहले ही कर लिया काबू

By  Arvind Kumar July 18th 2019 04:59 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने सोनीपत जिले में राहगीरों से लूट की साजिश रचते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनकी गिरफ्तारी से चोरी और लूट के एक दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने वीरवार यहां बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से तीन देसी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस, एक बाइक सहित दो चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं।

haryana police बदमाशों से आगे निकली पुलिस, वारदात को अंजाम देने से पहले ही कर लिया काबू

गुप्त और अन्य खुफिया सूचनाओं के आधार वकील उर्फ कालू निवासी थरया सोनीपत और उत्तर प्रदेश के मूल निवासी गुलफाम, असलम उर्फ कालू और इस्लाम को राहगीरों से लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और सोनीपत से एक बोलेरो पिकअप और तीन बाइक सहित लूट की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।

प्रवक्ता ने कहा कि सोनीपत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवा, जिनके पास अवैध हथियार हैं, वे गांव कामी के पास राहगीरों को लूटने की साजिश रच रहे हैं। तेजी से कार्रवाई करते हुए, पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी चार आरोपियों को काबू कर लिया।

यह भी पढ़ें : आयकर विभाग की कार्रवाई, मायावती के भाई का 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त

गिरफ्तार आरोपी इस्लाम उर्फ काला ने बताया कि लगभग 6/7 महीनों के दौरान गांव राजपुर, जाहरी, कामी व जफरपुर गांव के एरिया से टॉवर बैट्री चोरी करने की घटनाओं को भी अन्जाम दिया था। इस्लाम ने पहले भी जिला पानीपत व करनाल में लगभग 15 भैंस व बैट्री चोरी करने की घटनाओं को अन्जाम दिया था। बहरहाल गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post