Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

आयकर विभाग की कार्रवाई, मायावती के भाई का 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त

Written by  Arvind Kumar -- July 18th 2019 04:45 PM
आयकर विभाग की कार्रवाई, मायावती के भाई का 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त

आयकर विभाग की कार्रवाई, मायावती के भाई का 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली से सटे नोयडा में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 400 करोड़ रुपये के एक बेनामी प्लॉट को जब्त किया है। आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि यह प्लॉट बसमा सुप्रीमो मायावती के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार का है। [caption id="attachment_319615" align="alignleft" width="300"]income tax 1 आयकर विभाग की कार्रवाई, मायावती के भाई का 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त[/caption] नोएडा में सात एकड़ में फैले इस प्लॉट की कीमत करीब 400 करोड़ रुपए है। इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था। इसके बाद आज यानी 18 जुलाई को आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है। यह भी पढ़ेंभारतीयों के खिलाफ जहां भी आतंकी हमला होगा, उसकी NIA कर सकेगी जांच

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...