चरखी दादरी में महिला ने ईवीएम में डाला फर्जी वोट, डीसी ने दिए कार्रवाई के आदेश

By  Vinod Kumar November 10th 2022 02:18 PM

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: पंचायत चुनाव के दौरान चिड़िया गांव में स्थित मतदान केंद्र पर एक महिला द्वारा मतदाता के पहुंचने से पहले ही ईवीएम का बटन दबाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। 

उपायुक्त ने महिला के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, जिसके बाद बूथ के पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर झोझू कलां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल बुधवार को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान गांव चिड़िया में एक महिला द्वारा मतदाता के बटन दबाने से पहले की महिला द्वारा बटन दबाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए प्रशासन को शिकायत दी थी। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीसी प्रीति ने संबंधित आरओ को महिला व पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी के निर्देशों पर बूथ के पीठासीन अधिकारी विजयवीर द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई है।

डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव चिड़िया में महिला द्वारा फर्जी वोटिंग करने की विडियो वायरल हुई थी। जिसकी शिकायत बूथ के पीठासीन अधिकारी द्वारा पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Related Post