ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को सुरक्षा में तैनात ASI ने मारी गोली, हालत गंभीर

Attack on Odisha Health Minister: ओडिशा (Odisha) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री पर पांच फायर किए गए थे। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं जारी किया है। हालांकि, मामले की छानबीन शुरू हो गई है। वहीं, आरोपी एएसआई गोपाल दास वारदात के बाद फरार हो गया।

By  Vinod Kumar January 29th 2023 01:58 PM

Attack on Odisha Health Minister: ओडिशा (Odisha) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास (Odisha health minister Naba Kishore Das) एसआई ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबा दास पर गोली उनकी सुरक्षा में तैनात एएसआई गोपाल दास ने ही चलाईं। स्वास्थ्य मंत्री पर पांच फायर किए गए थे। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं जारी किया है। हालांकि, मामले की छानबीन शुरू हो गई है। वहीं, आरोपी एएसआई गोपाल दास वारदात के बाद फरार हो गया।

इस घटना के बाद मौके पर तनाव बढ़ गया है और लोगों समेत बीजेड़ी के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ गई। घटना से गुस्साए बीजेडी कार्यतर्ताओं ने धरना देना शुरू कर दिया। किशोर दास पर ये हमला क्यों हुआ इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि स्वासथ्य मंत्री पर ये हमला प्लानिंग के तहत किया गया है, क्योंकि उन्हें एकदम पास से गोली मारी गई है। इस घटना के बाद मंत्री की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।  


Related Post