चंडीगढ़ में अब हर ऑटो पर लगेगा होलोग्राम स्टिकर, ड्राइवर-मालिक की पूरी डिटेल होगी दर्ज

By  Vinod Kumar April 7th 2022 05:38 PM -- Updated: April 7th 2022 05:56 PM

चंडीगढ़ में अब मनमानी करने वाले ऑटो चालकों की खैर नहीं है। अब हर ऑटो पर एक शिनाख्ती स्टिकर लगेगा। हर स्टिकर पर एक होलोग्राम भी लगाया जाएगा। इस होलोग्राम पर हर ऑटो ड्राइवर और ऑटो मालिक की पूरी डिटेल दर्ज होगी।

ऑटो में किसी भी तरह का क्राइम होने पर तुरंत ऑटो ड्राइवर और ऑटो मालिक पर कार्रवाई हो जाएगी। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस और स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की ओर से संयुक्त रुप से ये मुहिम शुरू की गई है।

बता दें कि चंडीगढ़ में तकरीबन छह हजार से ज्यादा ऑटो चल रहे हैं। अधिकतर ऑटो चालकों के पास पूरे दस्तावेज नहीं हैं। इस अभियान से ऑटो चालक अपने दस्तावेज पूरे करेंगे।

Related Post