यहां ड्यूटी लगाने के नाम पर चल रहा था रिश्वत का खेल, विजिलेंस ने किया पर्दाफाश

By  Arvind Kumar July 2nd 2019 10:09 AM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के ट्रैफिक थाना होमगार्ड के पद पर तैनात श्रवण कुमार को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों 28 हजार की रिश्वत लेते काबू किया है। पकड़ा गया आरोपी श्रवण कुमार दो अन्य होमगार्डों से ड्यूटी ज्वाइन करवाने के नाम पर 28 हजार की रिश्वत ले रहा था। रिश्वत देने वाले होमगार्ड ने मामले की जानकारी विजिलेंस टीम को दी और विजिलेंस ने श्रवण कुमार को 28 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया।

Home Guard 1 विजिलेंस ने 28 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा होमगार्ड का जवान

श्रवण कुमार ने पूछताछ में बताया कि यह पैसे उसने अपने प्लाटून कमांडर को देने थे। जिसके बाद विजिलेंस ने प्लाटून कमांडर पर भी मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए विजिलेंस के डीएसपी शरीफ सिंह ने बताया कि श्रवण कुमार होमगार्ड को दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करवाने के नाम पर पैसे ले रहा था। जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रवण के बयान के आधार पर प्लाटून कमांडर पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंगुरुग्राम में डॉक्टर ने परिवार का कत्ल कर खुद भी की आत्महत्या

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post