HP Board ने जारी किया Plus Two का रिजल्ट, यहां देखें परीक्षा परिणाम

By  Arvind Kumar April 22nd 2019 12:56 PM -- Updated: April 22nd 2019 01:05 PM

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2019 में आयोजित की गई जमा दो कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उक्त परीक्षा में कुल 95492 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 58949 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। परीक्षा में 16102 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। यह परीक्षा परिणाम 62.01 फीसदी रहा है।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

HP board result HP Board ने जारी किया Plus Two का रिजल्ट, यहां देखें परीक्षा परिणाम

आपको बता दें कि जमा दो की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी जो 29 मार्च तक चलीं थी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन पुनर्निरीक्षण के लिए 15 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंबिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे हुए घोषित, राज्यभर के 80.73% बच्चे हुए पास

Related Post