HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा

By  Arvind Kumar March 7th 2021 10:18 AM

शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने महिला दिवस के अवसर पर निगम की परिसंपत्तियों (HPTDC Properties) में महिलाओं को भोजन में 15 प्रतिशत और बस किराये में 10 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।

HPTDC announced 15 percent discount HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा

एचपीटीडीसी की कार्यकारी निदेशक कुमुद सिंह ने यहां बताया कि महिला दिवस के अवसर पर निगम के कर्मचारी निगम की परिसंपत्तियों में महिलाओं का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर चयनित परिसंपत्तियों में महिलाओं के लिए विशेष पकवान भी परोसे जाएंगे।

HPTDC announced 15 percent discount HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच

यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने जहर खाकर दी जान

HPTDC announced 15 percent discount HPTDC ने की बस किराए और भोजन में विशेष छूट की घोषणा

उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की महत्ता दर्शाने के लिए विशेष छूट की घोषणा की गई है। निगम ने पहले ही महिलाओं को अपनी परिसंपत्तियों में 31 मार्च, 2021 तक कमरे के आरक्षण में 40 प्रतिशत छूट की घोषणा की है।

Related Post