पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

By  Arvind Kumar January 20th 2021 10:03 AM

  • पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या
  • गांव कितलाना का मामला, दो मासूम लड़कियों की मां थी मृतिका
  • जून 2017 में दादरी के नीमली से कातलाना ब्याही थी रीतु
  • तीन साल व साढ़े चार माह की दो मासूम लड़कियों की मां थी रीतु
  • परिजनों का आरोप : दहेज के लालच में रीतू की हत्या की
  • दो तीन बार हुई पंचायत, बीती रात कुल्हाडिय़ों से काट दी
  • मृतिका के पिता की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवानी। भिवानी के कितलाना गांव में कत्ल का रोंगटे खड़े कर देने का मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ियों से काट कर निर्मम हत्या कर दी। मृतिका दो मासूम बच्चियों की मां थी। पुलिस ने पति, सास व चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Husband Killed Wife पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

बताया जाता है कि जून 2017 में चरखी दादरी जिला के गांव नीमली निवासी रीतू की शादी भिवानी के कितलाना गांव निवासी मुकेश के साथ हुई थी। फि़लहाल रीतू दो मासूम बेटियों की मां थी। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर उनकी बेटी को मारा गया है।

यह भी पढ़ें- टैक्स चोरी रोकने के लिए डिप्टी सीएम ने स्पेशल टीम बनाने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें- DRDO ने मोटर बाइक एम्बुलेंस ‘रक्षिता’ CRPF को सौंपी, जानिए क्या हैं खासियतें?

पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

नीमली के सरपंच त्रिलोक सिंह ने बताया कि गाड़ी की मांग को लेकर रीतूू को तंग किया जा रहा था। दो-तीन बार पंचायत भी हुई और एक सप्ताह पूर्व 30 हजार रूपये भी दिये, पर बीती रात रीतू ने अपनी मां प्रमिला को फोन कर बताया कि उसे मारने का प्लान बनाया जा रही है।

सरपंच की माने तो उसके बाद रात को रीतू के पति मुकेश ने फोन कर बताया कि रीतू को काट दिया है, उसे ले जाओ। सरपंच ने कहा कि दहेज के लिए रीतू को उसके पति, सास, चाचा व एक रिश्तेदार ने मारा है। जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Husband Killed Wife पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

वहीं मामले की जांच कर रहे सदर थाना के एसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका रीतू के पिता गुलाब सिंह की शिकायत पर रीतू को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारने की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Post