देश में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी इफको, अस्पतालों को फ्री में देगी ऑक्सीजन

By  Arvind Kumar April 24th 2021 09:28 AM

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सहकारी क्षेत्र की उर्वरक कंपनी इफको ने ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला में अपने दूसरे ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए आदेश दिया है। इफको ने आंवला यूनिट में 130 घन मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाले दूसरे मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के लिए आदेश दिया है।

Free Oxygen to hospitals देश में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी इफको, अस्पतालों को फ्री में देगी ऑक्सीजन

इसके जरिए देश के अस्पतालों को फ्री में ऑक्सीजन मिलेगी। उत्तर प्रदेश के आंवला स्थित इफको का यह ऑक्सीजन प्लांट मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन उत्पन्न करेगा। यह प्लांट 30 मई से सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करना शुरू कर देगा।

Free Oxygen to hospitals देश में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी इफको, अस्पतालों को फ्री में देगी ऑक्सीजन

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थाई रूप से निलंबित

यह भी पढ़ें- चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

Free Oxygen to hospitals देश में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी इफको, अस्पतालों को फ्री में देगी ऑक्सीजन

इस प्लांट के जरिए प्रतिदिन 450 बड़े डी प्रकार के सिलेंडर और 150 मध्यम बी आकार के सिलेंडर निःशुल्क भरे जा सकेंगे। इफको के इस प्लांट से यूपी और आसपास के क्षेत्रों में अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त में भरे जायेंगे। हालांकि रिफिल के लिए नागरिकों को खुद का सिलेंडर लाना होगा। इफको से लिए गए सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इफको भारत में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से कुल चार ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने जा रहा है। इसमें से दो प्लांट उत्तर प्रदेश में (एक बरेली के आंवला में और दूसरा प्रयागराज के फूलपूर में) और एक-एक प्लांट पारादीप (ओडिशा) और कलोल (गुजरात) में स्थापित किया जाना है। इफको के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है।

Related Post