सीएम के पैतृक गांव में छात्राओं ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला, चपड़ासी पढ़ा रहा बच्चों को अंग्रेजी

By  Vinod Kumar September 27th 2022 02:38 PM

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: जिले के महम चौबीसी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के पैतृक गांव निंदाना की छात्राओं ने स्कूल पर ताला जड़ दिया । मौके पर पहुंची पुलिस और बीईओ महम ने छात्राओं को समझाने की कोशिश की। छात्राओं ने अध्यापकों के खाली पदों को भरे बिना ताला खोलने से इनकार कर दिया। छात्राओं और ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन साल से स्कूल में इंग्लिश का अध्यापक नहीं है। उन्हें चपरासी इंग्लिश पढ़ाता है। छात्राओं ने बताया कि इस समय इंग्लिश, मैथ, साइंस ड्रॉइंग ज्योग्राफी और फिजिकल एजुकेशन अध्यापको की कमी है। बीइओ महम ने छात्राओं को जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन छात्राएं अपनी मांगों को लेकर अड़ी रहीं। छात्राओं ने साफ लहजे में कहा कि जब तक स्कूल में अध्यापकों के खाली पदों को नहीं भरा जाएगा गेट का ताला नहीं खुलेगा। उन्हें किसी भी अधिकारी या सरकार पर भरोसा नहीं है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निंदाना में 12वीं कक्षा तक कुल 346 छात्राएं पढ़ाई करती हैं। अध्यापकों की कमी को पूरा करने की अधिकारियों से पहले भी गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। यह कमी अध्यापकों का ट्रांसफर होने के बाद हुई है। पढ़ाई बाधित होने के कारण छात्राओं को गेट पर ताला जड़ने पर मजबूर होना पड़ा। अध्यापकों की कमी के कारण छात्राओं को अपनी पढ़ाई खराब होने का डर सता रहा है।

Related Post