भारत ने 100 से अधिक देशों को शुरू किया बुलेट प्रुफ जैकेटों का निर्यात

By  Arvind Kumar September 15th 2019 10:30 AM

नई दिल्ली। भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बुलेट प्रुफ जैकेटों का निर्यात शुरू कर दिया है। भारत करीब 100 से अधिक देशों को बुलेट प्रुफ जैकेटों का निर्यात कर रहा है। इसी के साथ भारत अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के बाद चौथा ऐसा देश बन गया है जिसने बुलेटप्रूफ जैकेट पर अपना राष्ट्रीय मानक रखा है।

Bulletproof Jackets भारत ने 100 से अधिक देशों को शुरू किया बुलेट प्रुफ जैकेटों का निर्यात

भारत ने कुछ समय पहले ही बुलेट प्रुफ जैकेटों को लेकर मानक तैयार किया था। जिसके बाद तय मानक के अनुसार बुलेट प्रुफ जैकेट तैयार किए जा रहे हैं, जो 360 डिग्री सुरक्षा देने में सक्षम हैं। अब भारतीय सैनिकों को भी इसी मानक के अनुरुप जैकेट प्राप्त हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस की कमांडों विंग में 23 सब-इन्सपैक्टरों की होगी भर्ती

---PTC NEWS---

Related Post