india corona virus update: 24 घंटों में 804 मरीजों की हुई मौत, 5 लाख से ऊपर पहुंचा मृतकों का कुल आंकड़ा

By  Vinod Kumar February 12th 2022 10:28 AM

india corona virus update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 हजार 407 नए केस सामने आए हैं और 804 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार थम गई है। कल 58 हजार 77 मामले दर्ज किए गए थे। भारत में पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के 1 लाख से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 6.97 लाख हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट अब 3.48 हो गया है।

एक्टिव केस घटकर 6 लाख 10 हजार 443 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6 लाख 10 हजार 443 हो गई है। सक्रिय मामले अब कुल मामलों का सिर्फ 1.43 फीसदी हैं। एक दिन पहले तक सक्रिय मामलों की संख्‍या 6,97,802 थी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,36,962 लोग ठीक हुए हैं। अभी तक 4 करोड़ 14 लाख 68 हजार 120 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 7 हजार 981 तक पहुंच गई है।

India Covid cases see downward trend

देश में रिकवरी रेट बढ़कर के 97.37 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण दर लगातार घट रही है। फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.07 फीसदी दर्ज की गई है।

India Covid cases see downward trend

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 172.29 करोड़ कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान 14,50,532 कोरोना टेस्‍ट किए गए हैं, जिसके बाद देश में कुल टेस्‍ट की संख्‍या बढ़कर 74.93 करोड़ तक पहुंच गई है।

India Covid cases see downward trend

Related Post