india covid update: भारत में लगातार तीसरे दिन 21 हजार से ज्यादा मरीज, 24 घंटे में 67 लोगों की मौत

By  Vinod Kumar July 23rd 2022 11:52 AM

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों से कोरोना वायरस के मामले 21 हजार से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं। भारत में 24 घंटों के भीतर कोरोना वारयरस के 21,411 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 67 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। आज जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में कोरोना 20,726 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। भारत में अब तक कोरोना के 4,38,68,476 मामले सामने दर्ज हो चुके हैं। इस समय भारत में डेढ़ से भी अधिक एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,50,100 तक पहुंच चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 618 की वृद्धि हुई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक और साप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसके साथ ही 4 करोड़ 31 लाख 92 हजार 379 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 5 लाख 25 हजार 997 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 201.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।  

Related Post