india Corona Update: आज फिर कोरोना के नए मामलों में उछाल, 36 लोगों की मौत

By  Vinod Kumar August 25th 2022 10:29 AM

Corona Update: भारत में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। आज फिर कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले 10 हजार के पार पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटों में 10,725 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को यानी 24 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 10,649 नए मामले सामने आए थे। मंगलवार को ये आंकड़ा 10 हजार से कम था।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 94,047 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या में 2,395 मामलों की गिरावट आई है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13 हजार, 84 लोगों ने कोरोना को मात दी। एक्टिव मरीज कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। भारत में इस समय मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.60 प्रतिशत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4 करोड़ 43 लाख 78 हजार 920 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। कुल 4 करोड़ 37 लाख 57 हजार 385 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 488 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

Covid-tally-crosses-17k-mark-4

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे।

भारत में कोरोना के खिलाफ सरकार का वैक्सीनेशन अभियान जारी है। ये आंकड़ा 210 करोड़ 82 लाख 34 हजार 347 तक पहुंच गया गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 23 लाख 50 हजार 665 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है।

Related Post