india covid update: कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी, प्रिकॉशनरी डोज लेना जरूरी

By  Vinod Kumar August 18th 2022 10:44 AM

india covid update: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में 12 हजार 608 नए मरीज मिले। इस दौरान 12 हजार 608 नए मरीज मिले। इस दौरान 16 हजार 251 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय एक्टिव केस की संख्या अब 1,01,343 पर पहुंच गई है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48% पर है। DGCA-issues-guidelines-amid-rising-Covid-19-cases-3 भारत में अब तक 4,42,98,864 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में अब 5,27,206 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में इस समय 1,01,343 एक्टिव मरीज हैं। देश में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48% पर है। वहीं अब तक कुल 43,670,315 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 38,64,471 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 2,08,95,79,722 वैक्सीनेशन हो चुका है। कोरोना को लेकर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने चेतावनी दी है कि, कोरोना अब भी हमारे बीच मौजूद हैं, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। पॉल ने कहा कि कोविड -19 अभी भी है, पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। अभी फिर से सभी सावधानियां जरूरी हैं। Covid-tally-crosses-17k-mark-3 नीति आयोग ने कहा कि कोविड से बचने के लिए प्रिकॉशनरी डोज लेने की जरूरत है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड के साथ अब कॉर्बेवैक्स वैक्सीन भी बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जा रही है, इसे लगवना जरूरी है।

Related Post