एक दिन में कोरोना के 3,52,991 नए मामले, 2812 की मौत

By  Arvind Kumar April 26th 2021 10:07 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 3,52,991 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हो गई है। वहीं 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है।

देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है। देश में कोरोना वायरस की कुल 14,19,11,223 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

 बता दें कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश बन गया है। केवल 99 दिनों में 14 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में कंपनी मैनेजर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे अस्पताल

एक दिन में कोरोना के 3,52,991 नए मामले, 2812 की मौत

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,93,21,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,02,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए। आने वाले दिनों में टेस्टिंग को और तेज किए जाने की बात कही जा रही है।

Related Post