COVID19 Update: 24 घंटों में 3,92,488 नए मामले, 3,689 मौतें

By  Arvind Kumar May 2nd 2021 10:08 AM -- Updated: May 2nd 2021 10:10 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,92,488 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है।

बता दें कि शनिवार को COVID19 के 4,01,993 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई थी।

यह भी पढ़ें- 6 मिनट के वॉक टेस्ट से लग जाएगा आपके स्वास्थ्य का पता, जानें कैसे घर पर करे स्वास्थ्य की जांच

यह भी पढ़ें- सोसाइटियों में Small Covid19 आइसोलेशन सेंटर बना सकेंगी RWA

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 हुआ। अब वैक्सीनेशन में तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि 18 + का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,01,42,339 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,04,954 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Related Post