पिछले 24 घंटे में COVID19 के 39,742 नए मामले आए सामने

By  Arvind Kumar July 25th 2021 10:00 AM

नई दिल्ली। देश में COVID19 के 39,742 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,71,901 हो गई है। वहीं 535 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,551 हो गई है। वहींपिछले 24 घंटे के दौरान 39,972 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

Coronavirus: India reported 41,806 daily new cases in 24 hours, recovery rate 97.28%वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,18,210 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,31,50,864 हो गया है।

Coronavirus: India's cumulative COVID-19 vaccination coverage exceeds 37.73 crयह भी पढ़ें- हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की घोषणा

यह भी पढ़ें- किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, बोले- जब तक कानून वापसी नहीं तब घर वापसी नहीं

केंद्र सरकार का कहना है कि पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार तेज करने और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। टीकाकरण अभियान के जरिये ज्यादा टीकों की उपलब्धता के साथ, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को टीकाकरण उपलब्धता की अग्रिम जानकारी देकर तेज किया गया है ताकि टीकों को लेकर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश बेहतर योजना बना सकें और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला सुव्यवस्थित की जा सके।

Related Post